16 सितम्बर 2013
मुंबई|
अपना एकल गीत 'ओ हीरिये' जारी कर चुके अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना कहते हैं कि यह उनके गाने 'पानी दा रंग' और 'साड्डी गली' से एकदम जुदा है। यहां अपने एकल गीत को जारी करने के दौरान 29 वर्षीय आयुष्मान ने कहा, "यह बहुत खास गाना है। 'पानी दा रंग' और 'साड्डी गली' में भावनाएं बहुत अधिक थीं। यह (ओ हीरिये) एक बेहद खुशनुमा और प्यारभरा गाना है।"
इस गाने की टैगलाइन है "हाउएवर मेसी इट इज..ऑलवेज बी इन लव।"
आयुष्मान कहते हैं कि प्यार में अस्त-व्यस्त होने का अपना मजा है।
उन्होंने कहा, "प्यार हमेशा अस्त-व्यस्तता से भरा हो सकता है। यदि आप एक स्थिर रिश्ते में हैं तो वहां अस्त-व्यस्तता के बिना कोई मजा नहीं हैं और यह जीवन का हिस्सा है। यह मजेदार है।"
उन्होंने यह गाना अपने मित्र रोचक कोहली के साथ मिलकर लिखा है।
फिलहाल वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म के लिए अभिनेत्री सोनम कपूर संग शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा एक स्वतंत्रता सेनानी के जीवन पर बनने वाली फिल्म भी कर रहे हैं।