11 दिसंबर 2013
मुंबई|
अभिनेता अरशद वारसी फिल्म 'इश्किया' में विद्या बालन के बिंदास अभिनय की प्रशंसा करते हैं। वह स्वीकारते हैं कि फिल्म के सीक्वल 'डेढ़ इश्किया' में उन्हें विद्या की कमी खली, लेकिन कहते हैं कि अलग कलाकार सीक्वल की मांग थे। फिल्म के सीक्वल में विद्या की जगह बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ले ली।
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी 'डेढ़ इश्किया' 10 जनवरी को प्रदर्शित होनी है।
अरशद ने आईएएनएस को बताया, "हां, फिल्म की अगली कड़ी में मुझे विद्या की कमी खली। उन्होंने 'इश्किया' में बहुत बढ़िया काम किया था, लेकिन अलग अभिनेत्री सीक्वल की मांग थी।"
उन्होंने कहा, "फिल्म में माधुरी और हुमा के साथ काम करके बहुत मजा आया। लेकिन हां, मुझे विद्या की कमी खली।"
वहीं, फिल्म में सह-नायिका हुमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं हुमा के साथ शूटिंग कर रहा था तो मुझे अहसास हुआ कि पर्दे पर उनकी उपस्थिति भव्य है। वह पर्दे पर खूबसूरत दिखती हैं..मेरा यह कतई मतलब नहीं कि वैसे वह सुंदर नहीं हैं, लेकिन वह पर्दे पर बला की खूबसूरत दिखती हैं।"