30 अगस्त 2013
मुंबई|
आखिरी बार रोमांचक फिल्म 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' में दिखे अभिनेता अर्जुन माथुर कहते हैं कि वह रोमांटिक कॉमेडी नहीं, बल्कि प्रेम कहानियों का हिस्सा बनना चाहते हैं। अर्जुन ने आईएएनएस से कहा, "मैं अपने जीवन में कभी रोमांटिक कॉमेडी में हिस्सा नहीं लेने जा रहा हूं। मैं प्रेम कहानियों में हूं और मैं उन्हें करना चाहता हूं, लेकिन कुछ अलग अवधारणा के साथ।"
31 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह नई-नई शैलियों को जानना चाहते हैं और विविध चीजें करने चाहते हैं।
अर्जुन ने कहा, "मैं किसी एक शैली में बंधा रहना नहीं चाहता हूं। मैं जानना और विविध चीजें करना चाहता हूं। पिछले वर्ष मैंने जो फिल्में कीं, वे सभी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थीं।
अर्जुन 'लक बाइ चांस' और 'माय नेम इज खान' का हिस्सा रह चुके हैं और फिलहाल 'फायरफ्लाइस', 'कॉफी ब्लूम' और 'काउचिंग टाइगर मन्नू' में काम कर रहे हैं