7 अगस्त 2013
मुंबई|
स्टूडेंट ऑफ द ईयर (एसओटीवाई) से सुर्खियों में आईं आलिया भट्ठ फिल्म निर्माता करन जौहर संग अपनी दूसरी फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हिनया' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आलिया कहती हैं कि उन्हें करन की दूरदर्शिता पर पूरा भरोसा है। 'हम्टी शर्मा की दुल्हिनया' जैसी चलताऊ शीर्षक वाली इस फिल्म में आलिया की जोड़ी स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी संग आए वरुण धवन के साथ होगी।
20 वर्षीय आलिया ने मंगलवार को यहां इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक के मौके पर कहा, "मेरी अगली फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हिनया' की घोषणा हो चुकी है और इसे मैं वरुण के साथ कर रही हूं। यह अगले साल रिलीज होगी। मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
आलिया डिजायनर पल्लवी सिंह की ज्वेलरी पहन रैंप पर उतरीं।
यह युवा अभिनेत्री करन जौहर संग दोबारा काम करने को लेकर बेहद उत्साहित है और कहती है कि करन का बैनर धर्मा प्रोड्क्शन उनके लिए खुद के घर जैसा है।
एसओटीवाई करन जौहर द्वारा निर्देशित थी, जबकि 'हम्टी शर्मा की दुल्हिनया' के निर्देशन का दारोमदार शशांक खेतान पर होगा। फिलहाल फिल्म के अगले साल 27 जून को आने की बात कही जा रही है।