Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आडवाणी ने की दलाई लामा से मुलाकात

Advani met the Dalai Lama

18 मई 2011

धर्मशाला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से उनके सरकारी आवास पर बुधवार को मुलाकात की।

हिमाचल प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया, "आडवाणी, उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी और मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दलाई लामा से मुलाकात की। यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी।"

उन्होंने बताया कि यह मुलाकात दोपहर भोजन के दौरान हुई जो तकरीबन एक घंटे से ज्यादा देर तक चली।

पूर्व उपप्रधानमंत्री और उनकी बेटी मंगलवार शाम धर्मशाला पहुंचे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुए मैच को देखा।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आडवाणी को धर्मशाला आने के लिए आमंत्रित किया था।

तिब्बत की निर्वासित संसद ने पिछले वर्ष दिसम्बर में यहां विधानसभा की शीतकालीन सत्र के दौरान धूमल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों सहित अन्य विधायकों को आमंत्रित किया था।

More from: Khabar
20807

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020