Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आरुषि हत्याकांड : सुनवाई 14 मई के लिए स्थगित

aarushi hearing 14 june

11 मई 2012

गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले की सुनवाई शुरू की। न्यायालय अब 14 मई को मामले की सुनवाई करेगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश एस. लाल के न्यायालय में शुरू हुई सुनवाई के दौरान दस्तावेजों को सौंपने को लेकर बचाव एवं अभियोजन पक्ष के बीच गर्मागर्म बहस हुई। इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई 14 मई के लिए स्थगित कर दी।

सुनवाई के पहले दिन बचाव पक्ष के वकील विजय पाल सिंह राठी एवं अभियोजन पक्ष के वकील आर.के. सैनी के बीच मामले में आरोपी नूपुर एवं राजेश तलवार को दस्तावेज सौंपने को लेकर तीखी बहसें हुईं। दोनों वकीलों के बीच गर्मागर्म बहस न्यायाधीश की मौजूदगी में काफी देर तक चली और अंतत: न्यायालय ने मामले की सुनवाई 14 मई के लिए स्थगित कर दी।

बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई जब शुरू हो गई है तो अभियोजन पक्ष आरोपियों को दस्तावेज सौंपने से कैसे इंकार कर सकता है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि सीबीआई भ्रम फैला रही है।

More from: Khabar
30706

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020