Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जयराम रमेश ने की अखिलेश से मुलाकात

jairam ramesh akhilesh yadav, jairam ramesh meets akhilesh

31 मार्च 2012
 
लखनऊ |  उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने राज्य में केंद्र की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री अखिलेश और जयराम रमेश के बीच महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हुए घोटालों और घपलों पर विस्तार से बातचीत हुई।

अखिलेश से मुलाकात के बाद रमेश ने कहा, "मुख्यमंत्री से राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं के बारे में बातचीत की गयी। हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को केंद्र की ओर से भरपूर मदद दी जाएगी।"

उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान विशेषतौर से मनरेगा में सोनभद्र, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी सहित कुछ जिलों में हुई गड़बड़ियों को लेकर चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि बसपा सरकार के कार्यकाल दौरान रमेश ने मुख्यमंत्री मायावती को पत्र लिखकर लगभग आधा दर्जन जिलों में मनरेगा में हुए घोटालों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आग्रह किया था लेकिन राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया था।

More from: Khabar
30204

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020