Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

90 बच्चों के गायब होने पर उप्र सरकार को नोटिस

90 childern disaapear notice to uttar pradesh goverment

14 जुलाई 2012

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने छह महीने के भीतर गाजियाबाद जिले से 90 बच्चों के गायब होने पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया। आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "इस वर्ष एक जनवरी से एक जुलाई के बीच 90 बच्चों के गायाब होने पर हमने राज्य के मुख्य सचिव और गाजियाबाद जिले के अधिकारियों से चार हफ्तों में जवाब मांगा है।"

मीडिया की खबरों के मुताबिक वर्ष 2011 में गाजियाबाद से 251 बच्चे लापता हो गए थे, जिनमें से 115 का अभी तक पता नहीं चल सका है।

अधिकारी ने कहा, "यह भी सम्भव है कि कई बच्चों की गुमशुदगी का कोई रिकार्ड न हो, क्योंकि कई बार पुलिस बच्चों के लापता होने का मामला दर्ज नहीं भी करती है।"

आयोग ने मुख्य सचिव से यह जानकारी भी मांगी है कि बच्चों के गायब होने के सम्ंबध में 6 अगस्त 2007 को आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश पर अमल किया गया या नहीं।

 

More from: Khabar
31825

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020