Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

याहू के सीईओ स्कॉट थैम्पसन ने इस्तीफा दिया

yahoo ceo resigns

14 मई 2012

वाशिंगटन। इंटरनेट सर्च इंजन याहू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्कॉट थैम्पसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। याहू ने रविवार को बताया कि फिलहाल रॉस लेविंसन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार निदेशकों के बोर्ड ने फ्रेड एमोरोसो की कम्पनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है और दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

कम्पनी ने बयान में कहा, "स्कॉट थैम्पसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और लेविंसन उनकी जगह लेंगे।" थैम्पसन जनवरी 2012 में याहू के सीईओ नियुक्त किए गए थे।

एजेंसी के अनुसार याहू के भागीदार डैन लोएब ने थैम्पसन पर शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी गलत सूचना देने का आरोप लगाया था। थैम्पसन ने दावा किया था कि वह स्टोनहिल कॉलेज से कम्प्यूटर विज्ञान में स्नातक हैं। इसके बाद से वह आलोचनाओं के केंद्र में थे।

More from: samanya
30720

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020