नयी दिल्ली। महानगरों की आपाधापी भरी ज़िदंगी और पढ़े लिखे लड़कों की कम पढ़ी लिखी लड़कियों की वेदना-परेशानी और संघर्ष की कहानी 'अनुदामिनी' दूरदर्शन पर सोमवार से प्रसारित होगा।
कृष मूवीज़ निर्मित इस सीरियल में स्त्री अधिकारों की बात की गई है। कृष मूवीज़ के प्रमुख राजेश जैन कहते हैं, इस तरह के सीरियल आज के समाज की जरुरत हैं क्योंकि अब यह बताना जरुरी है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं और वो चाहें तो कुछ भी हासिल कर सकती हैं।
सीरियल में सुप्रिया कुमारी मुख्य भूमिका में हैं, और टेलीविजन से जुड़े कई बड़े कलाकार भी दिखायी देंगे। सीरियल का निर्देशन शलभ श्रीवास्तव ने किया है।
अनुदामिनी 31 मार्च से दूरदर्शन पर दोपहर दो बजे प्रसारित होगा।