11 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेता विल स्मिथ को एक फिल्मनिर्माता ने ग्राफिक उपन्यास 'हर्लेम हेलफाइर्ट्स' से प्रेरित फिल्म में ले लिया है। 45 वर्षीय स्मिथ मैक बुक्स के आगामी उपन्यास पर सोनी पिक्चर्स द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म में होंगे। यह उपन्यास प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी सेना में लड़ने वाले सभी अफ्रीकी-अमेरिकी 369वें पैदल सैन्यदल की सच्ची कहानी से प्रेरित है।
सोनी पिक्चर्स ने फिल्म बनाने के लिए ग्राफिक उपन्यास से अधिकार खरीद लिए हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म में स्मिथ भी होंगे या नहीं, इस बारे में अब तक कोई संकेत नहीं दिया गया है।
'हर्लेम फाइर्ट्स' के लेखक मैक्स को 'वर्ल्ड वार जेड : एन ओरल हिस्ट्री ऑफ द जोंबी वार' नामक किताब लिखने के लिए जाना जाता है। इस किताब पर 'वर्ल्ड वार जेड' नाम से फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता ब्रैड पिट थे।