Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लोगों को हमारी पहली मंच प्रस्तुति पसंद आएगी : वरुण धवन

varun dhawan will like our first presentation

25 सितम्बर 2012


मुम्बई। अभिनेता वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के साथी कलाकार आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ टेलीविजन के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के मंच पर ठुमके लगाते नजर आएंगे। उन्हें उम्मीद है कि उनकी पहली मंच प्रस्तुति लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहेगी। 24 वर्षीय वरुण ने सोमवार को रियलिटी शो के सेट पर कहा, "यह हमारी मंच पर पहली पहली प्रस्तुति है और 'झलक दिखला जा' के मंच पर नृत्य करना..जहां बहुत सी शानदार प्रस्तुतियां दी जा चुकी हैं..हम 'डिस्को दीवाने' पर शानदार प्रस्तुति देने का प्रयास करेंगे।"


'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण ने फिल्म के निर्देशक करण जौहर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बहु-प्रतिभावान व्यक्ति हैं।


उन्होंने कहा, "यह सीखने वाला अनुभव रहा। करण एक निर्देशक और निर्माता ही नहीं हैं बल्कि वह कपड़े भी डिजाइन कर लेते हैं एवं अच्छे प्रस्तोता और जज भी हैं।"


इसके बाद तीनों 'कौन बनेगा करोड़पति 6' के सेट पर अपनी फिल्म का प्रचार करते नजर आएंगे।


शाहरुख खान के सह-निर्माण में बनी यह फिल्म 19 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

 

More from: samanya
33051

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020