25 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हार्डी फिल्म 'रॉकेटमैन' में गायक एल्टन जॉन के की भूमिका करेंगे।
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 'रॉकेटमैन' के लिए वह एल्टन के कई सफल गाने की दोबारा रिकार्डिग करेंगे। फिल्म का निर्माण 'फोकस फीचर्स' कर रही है।
'फोकस फीचर्स' के मुख्य प्रबंध अधिकारी पीटर स्क्लेसेल ने कहा, "हार्डी बहुत जल्द एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता बन गए है, उनके क्षेत्र के शीर्ष लोगों की तरह उन्होंने खुद को किसी किरदार में पूरी तरह से ढाल लेने की क्षमता साबित की है।"
स्क्लेसेल को इस बात का भरोसा है कि हार्डी बड़े पर्दे पर एल्टन का किरदार बेहद उम्दा तरीके से निभाएंगे।