Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी सूरी को पसंद है डॉगी

tom cruise and katie holmes daughter suri loves doggie

17 जुलाई 2012

न्यूयार्क । हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी सूरी को डॉगी बहुत पसंद है और वह उस वक्त रोने लगीं, जब उसकी अभिनेत्री मां ने उसे कुत्ता दिलाने से इंकार कर दिया। दोनों को मैनहट्टन स्थित सिटीपप नामक पालतू जानवरों की एक दुकान पर देखा गया था।

वेबसाइट 'डेलीमेलडॉटकोडॉटयूके' के अनुसार होम्स ने जिस वक्त सूरी को काले और सफेद रंग का यॉर्कशायर टेरियर और माल्टेस के संकर नस्ल का कुत्ता दिलाने से मनाकर दिया तो वह रोने लगीं।

छोटी बच्ची अपनी मां को मनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रही थी। सूरी अपनी मां की ओर न देखकर लगातार जमीन पर देख रही थीं।

वेबसाइट के अनुसार जब बच्ची की नाराजगी का मां पर कोई असर नहीं हुआ तो वह दुकान से बाहर आ गई और घर जाते वक्त कार में जोर-जोर से रोने लगी।


 

More from: samanya
31870

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020