Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अप्रत्यक्ष कर वसूली का लक्ष्य होगा पूरा : मुखर्जी

the targets of indirect tax will complere mukherjee

4 जून 2012

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि सरकार को 2012-13 में 4,99,694 करोड़ रुपये के अप्रत्यक्ष कर वसूली का लक्ष्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। मुखर्जी ने सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर के मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों के सालाना सम्मेलन में कहा, "मुझे विश्वास है कि विभाग न सिर्फ लक्ष्य हासिल करने, बल्कि इससे आगे बढ़ जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।"

मुखर्जी ने कहा, "20112-13 के लिए लक्ष्य 4,99,694 करोड़ रुपये रखा गया है, जो पिछले साल की बनिस्पत 27 फीसदी अधिक है।"

विकास दर कम रहने और जून 2011 में पेट्रोलियम उत्पादों पर शुल्क घटाने के बाद भी अप्रत्यक्ष कर के रूप में 3,92,781 करोड़ रुपये (उपकर को छोड़कर) की वसूली हुई, जो 2011-12 के लिए 3,94,000 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से थोड़ा ही कम है।

 

More from: samanya
31045

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020