Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

श्रीनगर में आतंकवादी हमला, सीआरपीएफ के 7 जवान घायल

terrorist attack in srinagar 7 crpf jawans injured

30 मई 2012
 
श्रीनगर। श्रीनगर के पुराने शहर में बुधवार सुबह हुए एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सात जवान घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के बीचोंबीच स्थित लाल चौक से चार किलोमीटर दूर पुराने शहर के रैनावाड़ी चौक में सशस्त्र आतंकवादियों ने कानून-व्यवस्था देखने के लिए वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

अधिकारी ने कहा, "गोलीबारी में सीआरपीएफ के सात जवान घायल हुए। जवानों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। उनमें से दो की हालत गम्भीर है।"

घटनास्थल के आसपास के इलाके को घेर लिया गया है और पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी ने मई 2009 में कश्मीर के शोपियां शहर में दो महिलाओं के साथ बलात्कार व हत्या की कथित घटना के विरोध में बुधवार को बंद का आह्वान किया था।


 

More from: samanya
30953

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020