Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

छोटे पर्दे के सीआईडी शिवाजी ने कहा, आमिर में अभिमान नहीं

talash promotion in cid program

20 नवंबर 2012

मुम्बई।  बॉलीवुड सितारे आमिर खान ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'तलाश' के प्रचार के लिए टीवी शो 'सी.आई.डी.' के एक विशेष एपिसोड की शूटिंग की है। इस शो में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले शिवाजी सतम ने कहा कि आमिर में अभिमान नहीं है।


शिवाजी ने शो के इस खास एपिसोड की शूटिंग के दौरान कहा, "वह व्यावसायिक हैं और उनमें अहम सम्बंधी परेशानियां व नखरे नहीं हैं। वह हमारे ही जैसे हैं। वह बताई गई पंक्तियां ही बोलते हैं और निर्देशक की बात मानते हैं।"


उन्होंने कहा, "आमिर बहुत सहयोगात्मक हैं। हमें यह महसूस नहीं हुआ कि हम एक सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं।"


आमिर की फिल्म 'तलाश' 30 नवंबर को प्रदर्शित होगी। रीमा काग्ती ने इसका निर्देशन किया है। रानी मुखर्जी व करीना कपूर ने भी इसमें अभिनय किया है।

 

More from: Entertainment
33774

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020