Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'विक्की डोनर' के निर्माताओं से सुजीत सरकार नाराज

sujeet sarkar angry with producer of vicky donar

 
24 सितम्बर 2012

मुम्बई।  फिल्म निर्माता-निर्देशक सुजीत सरकार खुश हैं कि 'बर्फी!' को इस साल ऑस्कर में भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर नामित किया गया है, लेकिन वह फिल्म 'विक्की डोनर' के निर्माताओं से इसके लिए नाराज हैं कि उन्होंने फिल्म को निर्णायक समिति के पास विचार के लिए नहीं भेजा। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा तथा इंलियना डी'क्रूज अभिनीत फिल्म 'बर्फी!' को ऑस्कर में विदेशी भाषा की फिल्म की श्रेणी के लिए भेजने की शनिवार को घोषणा की थी।


सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, "मैं रणबीर कपूर, अनुराग बसु तथा 'बर्फी!' की पूरी टीम के लिए खुश हूं और उन्हें बधाई देता हूं। लेकिन जहां तक मेरी फिल्म 'विक्की डोनर' का सवाल है, मैं इसे लेकर बहुत निराश एवं नाराज हूं कि इस साल की सर्वाधिक मौलिक अवधारणा वाली कहानी होने के बावजूद निर्माताओं ने इसे निर्णायक समिति के पास नहीं भेजा।"


सरकार के मुताबिक, "उस वक्त हैरानी हुई जब मुझे निर्णायक समिति ने बताया कि इरोज इंटरनेशनल (फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी) की ओर से फिल्म विचार के लिए नहीं मिली.. यह फिल्म के प्रति निर्माताओं के अनादर को दिखाता है, जबकि इसके माध्यम से उन्होंने व्यावसायिक सफलता एवं समीक्षकों की सराहना बटोरी।"

 

More from: samanya
33001

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020