Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 20 मृतकों में सांसद भी

sucidial attack in afganistan in 20 dead mp also

14 जुलाई 2012

काबुल।  उत्तरी अफगानिस्तान के समांगन प्रांत में शनिवार को एक विवाह समारोह में हुए आत्मघाती हमले में एक अफगानी सांसद सहित कम से कम 20 लोग मारे गए हैं, और 40 अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी क्षेत्र के पुलिस प्रवक्ता लाल मोहम्मद अहमदजई ने बताया कि प्रांतीय राजधानी एबक स्थित कासरी-ए-अलमसास विवाह स्थल पर सुबह करीब आठ बजे यह हमला हुआ, जिसमें सांसद अहमद खान समांगानी की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि विवाह समारोह पर हुए इस हमले में प्रांतीय खुफिया प्रमुख सहित कुछ अन्य अधिकारी मारे गए हैं।

अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस शक्तिशाली विस्फोट से जिस इमारत में विवाह हो रहा था, वह पूरी तरह ढह गई। आसपास की इमारतों की खिड़कियों में भी दरारें आ गईं।

गौरतलब है कि अफगान व उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाली सेनाओं की अफगानिस्तान में मौजूदगी के खिलाफ तालिबान के नेतृत्व में आतंकवादी समूहों ने तीन मई से 'अल-फारुक' शीर्षक से हमलों का सिलसिला शुरू किया है।

आतंकवादियों ने चेतावनी दी थी कि वे संसद सदस्यों व उच्च शांति परिषद के सदस्यों को निशाना बनाएंगे। उन्होंने सरकार व विदेशी सेना को समर्थन देने वाले लोगों को भी चेताया है।


 

More from: samanya
31834

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020