Jyotish RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

युवाओं के लिए राशिफल

To read your daily horoscope in English, please click here.

मेष- मेष राशि वाले जातकों के लिए अचानक ही सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। लेखन, अध्यापन, पत्रकारिता से जुड़े युवाओं को अपनी तरक़्क़ी पर ख़ुद ही भरोसा नहीं होगा। नए लाभकारी प्रोजेक्ट हाथ आ सकते हैं। जेब गर्म रहेगी। रोमांस के लिए समय उत्तम है, किसी को प्रपोज करने की कोई योजना हो तो तुरंत कर दें।

वृषभ- पिछले कई दिनों से अटकी योजनाओं को अमल में लाने का दिन है आज। नयी योजनाएँ आरंभ होंगी और सफलता की ओर भी बढ़ेंगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए सहयोगी विशेष मददगार साबित होंगे। ध्यान रहे, लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें अन्यथा बन-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। जेब पर राहु का साया मंडराएगा यानी जेब हल्की रहेगी।

मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए दिन नए संबंध बनाने का है। अल्प समय के लिए कुछ नए संबंध बनेंगे, किंतु वे लाभदायक सिद्ध होंगे। आज के नक्षत्र में दिन का आरंभ पिता की ओर के किसी परिचित से विशेष लाभ दिलाएगा और पितृपक्ष से संबंध मज़बूत होंगे। इंजीनियरिंग, कम्यूटर आदि से जुड़े युवाओं के लिए दिन अच्छा है। जेब पर आज कुबेर विराजमान रहेंगे यानी जेब भारी रहेगी। रोमांस के लिए समय उत्तम है।

कर्क- नौकरीपेशा लोगों व व्यापारियों के लिए सहयोगियों की मदद बहुत लाभदायक साबित होगी। क़ानूनी अड़चनें दूर होंगी और तरक़्क़ी के मार्ग खुलेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा परिणामों में सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। घर में नये मेहमानों के आने की संभावना है, जिनके साथ मौज-मस्ती का कार्यक्रम बन सकता है। जेब हल्की रहेगी।

सिंह- शिक्षा व करिअर की दृष्टि से समय उत्तम है पर आर्थिक दृष्टि से समय परेशान करने वाला है। किसी प्रिय वस्तु के चोरी अथवा खोने की भी संभावना है। जेब हल्की रहेगी और ऐसे में आप धर्म, अध्यात्म की गोद में जा बैठेंगे। रोमांस में मन नहीं लगेगा और संभव है कि अंजाने में आप अपने प्रिय को नाराज़ कर दें।

कन्या- शिक्षा व करिअर की दृष्टि से दिन दो क़दम आगे एक क़दम पीछे हटने जैसा होगा। कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर से जुड़े युवाओं को रोज़गार के नए अवसर मिल सकते हैं लेकिन संभव है कि वरिष्ठ अधिकारियों की वजह से करिअर की नैया डगमगाए भी। दिन की शुरूआत में जेब गर्म रहेगी लेकिन अंत में बिलकुल खाली। जीवनसाथी से आर्थिक मसलों को लेकर तनाव हो सकता है।

तुला- तुला राशि वाले जातको के लिए दिन दहाड़ने का है यानी वरिष्ठ अधिकारियों व परिजनों के सहयोग से विशेष रूप से प्रभावी महसूस करेंगे और विरोधी परास्त होंगे। सेना, पुलिस, खेल आदि से जुड़े युवाओं के लिए समय जॉब के नये अवसरों को पाने का है। रोमांस के लिए समय उत्तम है पर सेक्स संबंधों में सावधानी अपेक्षित है।

वृश्चिक- नयी योजनाएँ परवान चढ़ेंगी पर ध्यान रहे, योजनाओं को अमल में लाने तक अपने आसपास के सभी व्यक्तियों से इसका खुलासा न करें। कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर की फ़ील्ड से जुड़े युवाओं को नयी जॉब मिल सकती है। जेब जितनी तेज़ी से गर्म होगी, उतनी ही तेज़ी से हल्की भी। रोमांस के लिए समय ठीक है और अपने प्रिय के साथ शहर से बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है।

धनु- नयी योजनाओं को अमल में लाने की धुन आप पर इस कदर सवार रहेगी कि संभव है आप अपने परिजनों की उपेक्षा कर बैठें। अचानक से पुराना अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। किसी नए विपरित लिंगी मित्र से दीर्घकालीन मित्रता संभव है। जीवनसाथी से आर्थिक मामलों में सहयोग मिलेगा और प्रणय संबंधों में नयी ऊर्जा का संचार होगा।

मकर- मकर राशि वाले व्यक्तियों को आज काम अपने पारिवारिक मामलों से अधिक महत्वपूर्ण दिखायी देगा। संभव है इस चक्कर में ख़ास रिश्तों की उपेक्षा हो, जो तनाव को जन्म दे। वाणिज्यिक फ़ील्ड से जुड़े युवाओं के लिए दिन बहुत अच्छा है। जेब गर्म रहेगी और उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे और बहुत संभव है कि दिन के अंत में मौज-मस्ती का प्रोग्राम बने।

कुंभ- दिन का आरंभ उलझन भरा होगा लेकिन अंत सुखद। इंजीनियरिंग की फ़ील्ड से जुड़े लोगों को आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। घर में किसी के विवाह आदि की ख़बर मिल सकती है। नए मेहमानों का आगमन संभव है। ज़ाहिर है, घर में हँसी-ख़ुशी का माहौल रहेगा, लेकिन जनाब जेब पर राहु-केतु कुंडली मार कर बैठे रहेंगे यानी जेब हल्की रहेगी। कर्ज़ प्राप्ति के प्रयास विफल होंगे और इस वजह से आप तनावग्रस्त हो सकते हैं।

मीन- मीन रशि वालों में करिअर की दृष्टि से दिन उत्तम है। एक साथ जॉब के कई ऑफ़र आ सकते हैं लेकिन जनाब जेब ढीली रहेगी और पुराने कर्ज़ चुकाने के चक्कर में आप दूसरा कर्ज़ भी ले सकते हैं। घर में किसी नयी वस्तु के आने का योग है। रोमांस के लिए समय उत्तम है और किसी पुराने परिचित से मुलाक़ात संभव है।

More from: Jyotish
934

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020