Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एक्शन फिल्मों से दूरी बनाना चाहते हैं स्पीलबर्ग!

steven spielberg dont want action movies

23 अक्टूबर 2012

लास एंजेलिस। विज्ञान-फंतासी व रोमांच पर आधारित 'जॉज' और 'इंडियाना जोंस' जैसी बड़े बजट की फिल्में बना चुके फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग का कहना है कि अब वह एक्शन शैली की फिल्मों से दूरी बनाना चाहते हैं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार ऑस्कर पुरस्कार विजेता स्पीलबर्ग ने जोर देकर कहा कि अब उन्हें एक्शन से भरपूर फिल्मों का निर्देशन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उनके निर्देशन में बनी अंतिम फिल्म 'लिंकन' अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन पर आधारित थी। इसमें बड़े एक्शन दृश्य और स्पेशल इफेक्ट्स नहीं थे। स्पीलबर्ग ने टीवी शो '60 मिनट्स' में बताया कि यही कारण था, जिसकी वजह से वह इस परियोजना की ओर आकर्षित हुए थे।

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि अपने करियर के इस मुकाम पर मैं नींद में भी एक्शन फिल्में कर सकता हूं। लेकिन अब मुझे एक्शन अपनी ओर आकर्षित नहीं करता।"

More from: samanya
33487

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020