17 अप्रैल 2013
मुंबई। 'नौटंकी साला' की सफलता के बाद निर्देशक रोहन सिप्पी ने अपनी अगली फिल्म 'सोनाली केबल' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की सफलता का जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप नई फिल्म शुरू कर दें। 'नौटंकी साला' की सफलता पर आयोजित पार्टी में सिप्पी ने मंगलवार को कहा, "हमने एक रोचक पटकथा के साथ तुरंत ही सोनाली केबल की निर्माण शुरू कर दिया है। बुधवार से इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।"
'सोनाली केबल' का निर्देशन चारूदत्त आचार्य करेंगे। आचार्य पूर्व में 'दम मारो दम' की पटकथा व संवाद लिख चुके हैं और उन्होंने 'नौटंकी साला' की भी पटकथा लिखी है।
फिल्म में नए सितारे होंगे। इसमें 'डांस इंडिया डांस' से लोकप्रियता हासिल करने वाले राघव जुयाल व रिया चक्रवर्ती अभिनय करेंगे।