Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बेटा जुनैद भी पिता आमिर की राह पर

son junaid khan on the way as father

17 जुलाई 2012

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के सुपुत्र जुनैद भी पिता के नक्शे कदम पर चल दिए हैं। जी नहीं, 17 साल के जुनैद एक्टिंग में हाथ आजमाने नहीं जा रहे बल्कि वह निर्देशन की कमान संभालने जा रहे हैं।

आमिर खान और रीना के बेटे जुनैद राजकुमार हीरानी की अगली फिल्म 'पीके' में उनके सहायक के बतौर काम करेंगे। फिल्म पीके में आमिर खान ही मुख्य भूमिका में हैं।

कहा जा रहा है कि 17 साल के जुनैद को आमिर ने इसी शर्त पर बॉलीवुड में कदम रखने की इजाजत दी है कि वो पढ़ाई में लापरवाही नहीं करेगा।

गौरतलब है कि आमिर खान ने भी अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ही की थी। आमिर ने ताहिर हुसैन को असिस्ट किया था। इसके बाद कयामत से कयामत तक में एक्टिंग कर आमिर देश के चहेते नायक बन गए। हालांकि,निर्देशक के तौर पर वह 'तारे जमीं पर' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। जुनैद को भी शुभकामनाएं।

More from: samanya
31894

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020