1 अप्रैल 2014
लॉस एंजेलिस|
गायिका सिनिटा ने बताया कि उनके पूर्व प्रेमी और संगीत हस्ती साइमन कॉवेल ने उनसे अपने बेटे एरिक की गॉडमदर बनने का आग्रह किया है। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, कॉवेल की साथी लॉरेन सिल्वरमैन ने कॉवेल एक बेटे को जन्म दिया है। सिनिटा ने ट्विटर पर लिखा कि दोनों ने उनसे बच्चे की गॉडमदर बनने का आग्रह किया।
सिनिटा ने रविवार को कॉवेल और लॉरेन से मुलाकात की। उन्होंने कॉवेल के छह माह के बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है।
कॉवेल, लॉरेन और सिनिटा लंदन के सैंक्टम होटल में अपने एक मित्र जेसन गेल की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए।