Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

गायक को श्रेय मिलना चाहिए : रणबीर कपूर

singer deserves credit ranbir kapoor says-

9 जनवरी 2013

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का मानना है कि गायक को श्रेय मिलना चाहिए क्योंकि वह एक कलाकार के जीवन में अहम भूमिका निभाता है। रणबीर महान गायक किशोर कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। कलर्स स्क्रीन अवार्ड्स के मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में रणबीर ने कहा "किशोर कुमार ने कई फिल्मों में मेरे पिता के लिए गाने गाए हैं। 'बचना ए हसीनों' के समय मुझे किशोर कुमार के गाने की कुछ लाइनें गाने का मौका मिला था।"


रणबीर ने कहा कि वह किशोर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जो दिल से गाते थे।


किशोर कुमार का 1987 में 58 वर्ष की आयु में निधन हुआ था। उन्होंने 'चलते चलते मेरे ये गीत', 'ओ हसीना', 'आ चल के तुझ्झे', 'प्यार मांगा है तुम्हीं से', 'पल पल दिल के पास', 'हवा के साथ साथ', 'छूकर मेरे मन को' और 'जहां तेरी ये नजर है' जैसे सदाबहार गाने गाए हैं।
 

रणबीर ने बताया कि इस फिल्म की पटकथा अभी तैयार नहीं हुई है। उन्होंने कहा, "किशोर कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म में काम करना मेरे लिए एक बड़ा मौका है। पटकथा अभी तैयार नहीं हुई है और हम सब अनुराग बसु के इसे पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं। एक अभिनेता के नाते यह मेरा फर्ज है कि मैं इस किरदार के साथ पूरा इंसाफ करूं।"


वैसे रणबीर इस फिल्म में गाएंगे नहीं लेकिन उनका कहना है, "मैं उनकी तरह दिखने और अभिनय करने की भरसक कोशिश करूंगा।"


इन दिनों रणबीर 'ये जवानी है दिवानी' और 'बेशरम' की शूटिग में व्यस्त हैं।"

More from: samanya
34305

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020