23 अक्टूबर 2013
मुंबई|
अभिनेत्री शेफाली शाह निर्देशक नागेश कुकुनूर की फिल्म 'लक्ष्मी' में एक तवायफ का किरदार निभा रही हैं। शेफाली कहती हैं कि फिल्म की कहानी ही ऐसी है कि इसे हर किसी को बताया जाना चाहिए। इससे पहले शेफाली 2011 में 'कुछ लव जैसा' में दिखाई दी थीं। उन्होंने कहा, "जब नागेश फिल्म का प्रस्ताव लेकर मुझसे मिले, मैंने सबसे पहले यही कहा कि यह कहानी तो हर किसी को बताई जानी चाहिए। यह ऐसी कहानी है, जो आपको झकझोरती है। ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप इस कहानी को सुनने जानने के बाद कोई प्रतिक्रिया न दें।"
बाल तस्करी और वेश्यावृत्ति पर आधारित फिल्म 'लक्ष्मी' का किरदार शेफाली के लिए इसे करने की दूसरी वजह बना।
शेफाली ने यहां फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, "हां मैं नागेश के साथ काम करना चाहती थी, ऐसी कोई वजह ही नहीं थी, जिसके लिए मैं फिल्म करने से इनकार करती। मेरा किरदार बेहद खास और बेहतरीन है और यह कहानी हर किसी को पता चलनी चाहिए।"
वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म 'लक्ष्मी' में मोनाली ठाकुर, सतीश कौशिक, राम कपूर और खुद नागेश ने भी काम किया है। फिल्म अगले साल 17 जनवरी को प्रदर्शित होगी।