25 मार्च 2013
हैदराबाद। हाल ही में 20 साल पुराने मुंबई सिलसिलेवार बम धमाका मामले में अदालत से पांच वर्ष की सजा पाने वाले फिल्म अभिनेता संजय दत्त गुरुवार से फिल्म 'जंजीर' के रीमेक के लिए डबिंग शुरू करेंगे। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक अपूर्व लखिया ने दी। लखिया ने बताया कि उन्हें फिल्म को पूरा करने में संजय के साथ तीन दिन लगेंगे। यह फिल्म 1973 में बनी अमिताभ बच्चन अभिनीत सुपरहिट फिल्म जंजीर की रीमेक है।
संजय मूल फिल्म में प्राण द्वारा निभाए गए शेर खान की भूमिका अदा कर रहे हैं तथा मियामी से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की वापसी के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। प्रियंका फिल्म की तेलगू तथा हिंदी दोनों संस्करणों में तेलगू अभिनेता रामचरण के साथ मुख्य किरदार में हैं।