Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बिग बॉस के घर में बिकनी नहीं पहनेंगी सना!

sana khan in big boss


11 अक्टूबर 2012


धन धना धन गोल मूवी में बिल्लों रानी पर डांस करने वाली सना खान बिग बॉस सीजन 6 में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री और मॉडल सना का कहना है कि वह बिग बॉस शो के द्वारा लोगों का दिल जीतना चाहती है मगर बिना किसी एक्सपोज के। सना का यह भी कहना है कि वह इस शो में बिकनी नहीं पहनेगीं। कर बिग बॉस के पहले ही दिन से सना बिग बॉस के घर में छा गयी हैं। फिल्म बॉम्बे टू गोवा और धन धना धन गोल करने के बाद सना खान बिग बॉस के जरिए अपनी किस्मत आजमाना चाहती है। सना  का कहना है कि सना  का बॉलीवुड में कोई कनेक्शन नहीं है। और वह अपने बलबूते इस इंडस्ट्री में अपने पैर जमाना चाहती हैं। और सना  इस शो द्वारा लोकप्रियता हासिल करना चाहती है।


सना एक अंडरवियर के विज्ञापन द्वारा काफी छा गयी थी । उसके बाद सना ज्यादा नहीं दिखी। फिलहाल सना को बिग-बॉस से काफी उम्मीदें हैं। फिलहाल अभी तो बिग बॉस सीजन 6 की शुरुआत हुयी है। और नामिनेशन प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि सना  कितने दिनों तक बिग -बॉस के घर पर कितने दिनों तक टिकी रहती हैं।

More from: Entertainment
33348

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020