Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

राज्यसभा में भी सचिन सरल तरीके से अपनी बात रखेंगे

sachin will speak in rajayasabha in simple way

23 जून 2012

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन क्रिकेट के मैदान में तो प्रसिद्ध है साथ ही, राज्यसभा में भी अपने सरल स्वभाव से सबका दिल जीतगे। अपने मृदुभाषी स्वभाव के लिए प्रसिद्ध क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह राज्यसभा में जोर से बोलने पर परहेज करेंगे और जब आवश्यकता होगी तो वह विनम्रता से अपनी बात सामने रखेंगे। क्रिकेट में अपने अविस्मरणीय योगदान के लिए राज्यसभा में नामांकित सचिन ने शुक्रवार को कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे चीखने की जरूरत पड़ेगी और मैं आशा करता हूं एवं आप लोग जानते हैं कि कोई मुझे इसके लिए उत्तेजित नहीं कर सकता। किसी को क्यों चीखना चाहिए? आप अपनी बात विनम्रता से रख सकते हैं, आप जो कर सकते हैं और इसके बाद जो भी घटित हो।"

सचिन ने लंदन ओलम्पिक के लिए भारतीय दल को बधाई दी और कहा कि उन्हें देश को खुशी देने के लिए अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए।

उन्होंने कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शक्ति मिले और अपना बेहतर प्रदर्शन करें।"


 

More from: samanya
31407

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020