22 फरवरी 2014
बेंगलुरू|
साद खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'स्टेशन' पीवीआर डायरेक्र्ट्स के 'रेयर' बैनर तले 28 मार्च को प्रदर्शित होगी। रेयर देश में स्वतंत्र सिनेमा के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में तेजी से उभर रहा है। 'स्टेशन' दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, पुणे, अहमदाबाद और रांची भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को यहां लेखक-निर्देशक साद खान, फिल्म के निर्माता सुमित घोष, पूर्व मिस इंडिया निकोल फारिया, फैशन डिजाइनर प्रसाद बिदापा और कन्नड़ फिल्म निर्देशक जकोद वर्गीज की मौजूदगी में हुआ।
फिल्म निर्माता घोष ने कहा, "यह तीन हत्यारों पर केंद्रित एक मजबूत कहानी है। यह एक रेलवे स्टेशन पर इंतजार करने के दौरान हत्यारों की शंकाओं की छानबीन करती है। मुझे आशा है कि इसे स्वतंत्र सिनेमा के प्रेमियों से बहुत सराहना मिलेगी।"
पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा, "हम गूढ़ रोमांच से परिपूर्ण 'स्टेशन' के प्रदर्शन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं।"