Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रोम मास्टर्स : भूपति और बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में

rome masters the pair of bhupati and bopanna in semi finals

19 मई 2012 

रोम। भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।

भूपति और बोपन्ना ने इस मुकाबले को 70 मिनट में अपने नाम किया। सेमीफाइनल में भूपति और बोपन्ना की जोड़ी का सामना मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी से होगा, जिन्होंने फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 6-2 से पराजित किया।

इस मुकाबले को जीतने के लिए लोड्रा और जिमोनजिक को 72 मिनट कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने इटली के डेनियेले ब्रासियाली और आंद्रियास सेप्पी की गर वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।


 

More from: samanya
30798

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020