24 मार्च 2013
नई दिल्ली। आगामी फिल्म 'हिम्मतवाला' में अभिनेत्री तमन्ना के वस्त्र डिजायन करने वाले रिक राय ने कहा कि उन्होंने तमन्ना को प्रतिष्ठित अभिनेत्री श्रीदेवी जैसा हुबहू दिखाने का प्रयास नहीं किया है। श्रीदेवी ने 1983 में इसी नाम से बनी मूल फिल्म में काम किया था।
राय इससे पहले मलाइका अरोड़ा खान और चित्रांगदा सिंह के वस्त्र डिजायन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं। मैंने रीमेक में उनकी छवि से प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश नहीं की है। 29 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। मूल फिल्म में जीतेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी ने काम किया था।
राय ने आईएएनएस को बताया, "मैंने कभी नहीं सोचा कि उनकी बराबरी की जाए। मूल फिल्म में उस दौर के लिहाज से श्रीदेवी के वस्त्र बहुत अच्छे थे। मैं उसे पसंद करता हूं। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि इसे भी उसी के समान होना चाहिए।"
'नैनों में सपना' गाने को मूल फिल्म से लिया गया है। रिक ने इसमें कोई बड़ा बदलाव किए बिना इसके मूल रस को बनाए रखा है।