Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारत के नए उपग्रह ने तस्वीरें भेजीं

resourceset-sent-the-photographs-of-satellite-04201129

29 अप्रैल 2011

चेन्नई। भारत के नवीनतम दूरसंवेदी उन्नत उपग्रह रिसोर्ससैट-2 ने गुरुवार को चित्रों का पहला समूह भेजा। इस उपग्रह को पिछले सप्ताह अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया गया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के बयान में कहा गया कि रिसोर्ससैट-2 पर लगे तीन कैमरे सक्रिय हैं और इनके द्वारा खिंची गई उच्च क्षमता वालीं तस्वीरें हैदराबाद के समीप स्थित 'नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर अर्थ स्टेशन' को प्राप्त हुई हैं।

ज्ञात हो कि गत 20 अप्रैल को भारतीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी16) ने तीन उपग्रह प्रक्षेपित किए थे।

इनमें 1,206 किलोग्राम भार का रिसोर्ससैट-2, तारामंडल व वायुमंडल के अध्ययन के लिए 92 किलोग्राम भार का यूथसैट और तस्वीरों सम्बंधी अनुप्रयोगों के लिए 106 किलोग्राम भार का लघु उपग्रह एक्स-सैट शामिल हैं। आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से इसका प्रक्षेपण किया गया था।

इन उपग्रहों से प्राप्त होने वाले आंकड़ों का कृषि, जल संसाधन, शहरी विकास, खनिजों की संभावनाओं, पर्यावरण, वन क्षेत्र, सूखा, बाढ़ के पूर्वानुमानों, समुद्री संसाधनों और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाएगा।

More from: samanya
20359

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020