Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

प्रभु देवा के बिना 'एबीसीडी.' सम्भव नहीं : रेमो

remo says abcd can not possible without prabhudeva


6 दिसम्बर 2012
 
मुम्बई। नृत्य निर्देशक रेमो डिसूजा का कहना है कि वह प्रभु देवा के बिना फिल्म 'एबीसीडी : ऐनीबॉडी कैन डांस' का निर्माण नहीं कर सकते थे। वह इन दिनों फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। यह रेमो के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। रेमो ने आईएएनएस को बताया, "मैं इस फिल्म के निर्माण के लिए प्रभु देवा की बजाय किसी ओर के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं उनके बिना यह फिल्म नहीं बना सकता था। मुझे खुशी है कि वह किरदार निभाने के लिए तैयार हुए। वह शानदार नर्तक और अद्भुत इंसान हैं।"


उन्होंने कहा कि प्रभुदेवा की मौजूदगी से उन्हें नृत्य पर आधारित इस 3डी फिल्म को बनाने में खासी मदद मिली।


रेमो ने बताया, "फिल्म बनाते वक्त प्रभु ने मेरी बहुत मदद की क्योंकि वह एक कामयाब फिल्म निर्देशक और नृत्य निर्देशक हैं। मेरी फिल्म में काम करने वाला हर व्यक्ति पेशेवर नर्तक है, जिसने मेरा काम आसान कर दिया। मुझे बस उन्हें इकट्ठा कर शाट्स के बारे में बताना था।"


फिल्म में सलमान यूसुफ खान, धर्मेश, प्रिंस, मयूरेश और वरुशाली जैसे पेशवर नर्तक भी नजर आएंगे।


वर्ष 2011 में आई 'फालतू' रेमो के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म है।

 

More from: samanya
34008

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020