Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अईया' में लावणी नृत्य करती नजर आएंगी रानी

rani will seen lavani dancing in ayia

17 जुलाई 2012

मुम्बई। कैटरीना कैफ और विद्या बालन के बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक गाने में लावणी नृत्य करती नजर आएंगी। उन्होंने यह फिल्म 'अईया' के एक गाने में किया है और इसका निर्देशन वैभवी मर्चेट ने किया है।

फिल्म के निर्देशक सचिन कुंडालकर ने बताया, "रानी ने फिल्म 'अईया' में सपने में तीन आईटम नंबर किए हैं। इस फिल्म में उन्हें सपने देखने की आदत है। इन गानों में से एक में लावणी नृत्य है जो कि सपने में है।"

उन्होंने कहा, "वह लावणी नृत्य में काफी अच्छी दिख रही थीं। उनका और वैभवी का समीकरण काफी अच्छा रहा। उन्होंने सेट पर ही अभ्यास किया। यह एक तेज, पारंपरिक, लावणी गाना है।"

अनुराग कश्यप और 'वायाकॉम 18' निर्मित इस फिल्म में रानी ने एक मराठी लड़की का किरदार निभाया है जिसमें उनके साथ दक्षिण भारतीय फिल्म के अभिनेता पृथ्वीराज हैं।

फिल्म 'अईया' के संपादन का आखिरी काम भी हो चुका है और कुंडालकर ने कहा, "इसके संपादन का आखिरी काम रविवार को अनुराग कश्यप द्वारा किया गया। उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई।"


 

More from: samanya
31869

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020