24 दिसम्बर 2012
नई दिल्ली। लगातार एक दशक तक काम करने के बाद लोकप्रिय टेलीविजन कलाकार रक्षंदा खान ने कहा कि उनके लिए भूमिका की लम्बाई से अधिक भूमिका का प्रभाव मायने रखता है। रक्षंदा ने कहा, "पहले मैं एक शो खत्म करने के बाद दूसरा शो शुरू करती थी। कई सालों तक मैं इसी तरह काम करती रही। जब मैंने अलग होकर सोचा तो लगा कि यह काफी महंगा पड़ रहा है। अब मैं अपने पेशे के ऐसे पड़ाव पर हूं कि अब मैं थोड़े-थोड़ अवकाश के साथ काम करती हूं।"
उन्होंने कहा, "मैंने यह कभी नहीं सोचा है कि शो किस चैनल पर आएगा या मेरी भूमिका कितनी लम्बी होगी। मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि मेरी भूमिका में कितनी गहराई होगी और यह कितना असर छोड़ेगी। भूमिका की लम्बाई मेरे लिए मायने नहीं रखती।"