Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अपने काम से खास हैं नरेंद्र मोदी : राज ठाकरे

raj thakrey on narendra modi

3 अगस्त 2011

मुंबई। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों में सूची में एक बड़ा नाम और जुड़ गया है। ये नाम है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का। गुजरात दौरे पर गए राज ठाकरे ने कहा कि नरेंद्र मोदी में कुछ तो खास है कि वह दूसरे मुख्यमंत्रियों से अलग दिखते हैं। और यह खास बात है उनके काम। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने जो काम किए हैं,वे बेमिसाल हैं और देश में कोई दूसरी राज्य सरकार उनके मुकाबले में नहीं दिखती।

राज ठाकरे गुजरात के नौ दिन के दौरे पर हैं। राज ठाकरे के मुताबिक गुजरात दौरे का उनका मकसाद यह जानना है कि मोदी सरकार करप्शन, बिजली आदि की समस्या से कैसे निपट रही है।

राज ठाकरे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी के बेहतर कामों से सीखना चाहते हैं कि आखिर वह कैसे अपनी योजनाओं को परवान चढ़ाते हैं।

राज ठाकरे ने कहा कि टाटा का नैनो कार प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल से गुजरात चला गया। रतन टाटा ने गुजरात में किए गए विकास कार्यों की खूब तारीफ की। इसके बाद मुझे भी लगा कि गुजरात जाकर वहां मोदी सरकार के काम के तौर-तरीकों के बारे में जानना चाहिए।

 

More from: samanya
23319

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020