न्यूड होने का ऐलान कर 'खतरों की खिलाड़ी' बनीं पूनम पांडे
11 अप्रैल 2011
मुंबई। महज कपड़े उतारने का ऐलान कर इससे बेहतर नतीजा नहीं हो सकता। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद मॉडल पूनम पांडे ने कपड़े उतारकर स्टेडियम में भागने का ऐलान किया था। हुआ वही जो होना था। यानी पूनम ऐसा नहीं कर सकीं। लेकिन, पब्लिसिटी के ऐसे घोड़े पर सवार हुई कि उन्हें एक हफ्ते के भीतर ही रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लेने का मौका मिल गया है।
किंगफिशर कैलेंडर के लिए मॉडलिंग कर चुकी पूनम पांडे का नाम आम लोगों ने वर्ल्ड कप से चंद दिन पहले तक नहीं सुना था। लेकिन, 19 साल की पूनम एक रात बैठे-बैठाए जाना पहचाना नाम बन गई। इसी का परिणाम रहा कि कलर्स चैनल ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी के लिए साइन किया है। पूनम अब अक्षय कुमार के साथ इस शो में दिखायी देंगी। इतना ही नहीं, पूनम को इस शो में हिस्सा लेने के लिए मोटी रकम भी मिली है। हालांकि, इस रकम का विस्तार तभी हो पाएगा, जब वो शो में आगे जा पाएंगी।
पूनम के अलावा अन्य प्रतियोगियों भोजपुरी फिल्मों की आइटम गर्ल संभावना सेठ, लोकप्रिय मॉडल डायना सोअर्स और अभिनेत्री कश्मीरा शाह का नाम बताया जा रहा है। इस शो की शूटिंग जल्द ही दक्षिण अफ्रीका में शुरु होगी।
पूनम पांडे को यह शो मिलना इस बात की तस्दीक करता है कि आजकल विवादों से नाता जोड़ना कई लोगों को फायदे का सौदा क्यों दिखता है। यह अलग बात है कि न्यूड होने के अपने ऐलान के चक्कर में पूनम पर कुछ मुकदमे भी ठोंके जा चुके हैं, जिनका निपटारा होना बाकी है। लेकिन, पूनम ने जो हासिल किया है,वो इन मुकदमों से कहीं बढ़कर है। फ्री में करोड़ों की पब्लसिटी। चाहे तो आप पूनम से ही पूछ लीजिए !