14 फरवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
ब्रिटिश गायिका पिक्सी का कहना है कि उनकी दादी के निधन ने उन्हें उनके आने वाले अलबम के लिए प्रेरिक किया। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 2012 में पिक्सी की दादी मां का निधन उसी समय हुआ था जब वह रिकॉर्ड की शुरुआत करने के लिए स्टूडियो जा रही थीं।
दादी का निधन होने के कारण उन्होंने अलबम की रिकॉर्डिग अस्थायी तौर पर रोक दी। अपने इस बुरे समय के अनुभवों के व्यक्तिगत गानों के साथ वापस आईं।
उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर यह मेरे जीवन काअब तक का सबसे न्यूनतम बिंदु था। मुझे कभी किसी अपने को खोने के दर्द से नहीं जूझना पड़ा था। यह दुखद है। मैं उन्हें उनके व्यक्तित्व के तरह से याद करने का प्रयास कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि इसमें सकारात्मक संदेश भी होगा।"
पिक्सी का तीसरा अलबम इस साल के अंत तक आएगा।