Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

उप्र निकाय चुनाव : 16 जिलों में मतदान शुरू

nikay election in up voting starting in 16 district

 
4 जुलाई 2012

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के तहत कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह 136 निकायों के विभिन्न पदों के लिए 16 जिलों में मतदान शुरू हो गया। जिन 16 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें गाजियाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, कांशीराम नगर, झ्झांसी, महोबा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, उन्नाव, सीतापुर, बहराइच, अम्बेडकर नगर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं।

झ्झांसी, महोबा, चित्रकूट और सोनभद्र को छोड़कर सभी जिलों में सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हुआ। इन चार जिलों में सुबह साढ़े छह बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हो जाएगी। निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी जोश और उत्साह देखा जा रहा है।

आखिरी चरण में कुल 1,902 मतदान केंद्रों पर करीब 55 लाख मतदाताओं को मतदान करके 14,580 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करना है।

मतदान केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की करीब 60 कम्पनियां तैनात की गई हैं।

इससे पहले प्रदेश में निकाय चुनाव के तीन चरणों के तहत 441 निकायों के विभिन्न पदों के लिए 54 जिलों में मतदान हो चुका है। चार चरणों में हो रहे निकाय चुनाव की मतगणना का काम सात जुलाई को होगा।


 

More from: samanya
31614

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020