Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'माउंटेन मैन' के लिए चुने गए नवाजुद्दीन

nawazudin selected for mountain man


18 अगस्त 2012

मुम्बई। बॉलीवुड निर्देशक केतन मेहता ने अपनी आने वाली फिल्म 'माउंटेन मैन' के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को चुना है। फिल्म बिहार के एक मजदूर की जीवनी पर आधारित हैं, जिसने पहाड़ काटकर सड़क बनाने का कठिन कार्य किया था।


मेहता ने बताया, "हां, मैंने फिल्म के लिए नवाजुद्दीन को चुना है। वह एक महान अभिनेता है और मैं समझता हूं कि वह वास्तव में किरदार में फिट बैठते हैं। यही कारण था कि मैं उनके पास गया।"


'माउंटेन मैन' एक जीवनी है, जो नागर के दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है। 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने 300 मीटर लम्बे पहाड़ को काटकर 25 फुट चौड़ी सड़क बनाई थी।


माउंटेन मैन के नाम से मशहूर मांझी की वर्ष 2007 में मृत्यु हो गई। वह 70 वर्ष के थे।


फिल्म की शूटिंग बिहार में की जाएगी। मेहता ने कहा, "हम इस वक्त फिल्म के कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय ले रहे हैं। इसके हो जाने के बाद हम शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म की शूटिंग बिहार में होगी।"


मेहता इस वक्त 'नूर' नाम की एक और जीवनी पर काम कर रहे हैं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के प्रसिद्ध जासूस नूर इनायत खान के इर्द-गिर्द घूमती है।


 

More from: samanya
32345

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020