16 अक्टूबर 2012
मुम्बई। गायिका फाल्गुनी पाठक ने टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के सेट पर ढोल की थापों पर डांडिया नृत्य कर सारे माहौल को रंगीन बना दिया। फाल्गुनी ने नवरात्र स्पेशल एपिसोड के लिए शो के सेट पर डांडिया की जीवंत प्रस्तुति देकर वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कड़ी शनिवार को प्रसारित होगी।
इस कड़ी में शो की मेजबानी कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन दर्शकों का 'अम्बे माता की जय' बोल कर स्वागत करेंगे।
फाल्गुनी को अपने 'याद पिया की आने लगी' और 'मैंने पायल है छनकाई' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है।
नृत्य की प्रस्तुति देते वक्त उनके साथ पारम्परिक पोशाक पहने अन्य नर्तक भी नजर आएंगे।