Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मेरी फिल्में आलोचनात्मक नहीं हैं : भंडारकर

my films are not controversial says madhur bhandarkar

4 अक्टूबर 2012


नई दिल्ली। 'चांदनी बार', 'पेज 3' और 'फैशन' जैसी फिल्मों से कई उद्योगों के नकारात्मक पक्ष को दिखाने वाले मधुर भंडारकर का कहना है कि उनकी फिल्में आलोचनात्मक नहीं हैं और वे उन्हें लेकर बिल्कुल बेफिक्र हैं। मधुर (44 वर्ष) ने 'ओए 104.8 एफएम' रेडियो स्टेशन पर कहा, " 'चांदनी बार' के प्रदर्शित होने के बाद बार मालिक खिलाफ हो गए। लोग मुझसे ट्रैफिक सिग्नल पर मिलते और कहते कि मैं उनके बारे में जो दिखा रहा हूं, वह बहुत ज्यादा है। कॉरपोरेट दुनिया मुझे सूली पर चढ़ाना चाहती थी और यही सब कुछ 'फैशन' और 'पेज 3' के समय हुआ। मेरी फिल्में आलोचनात्मक नहीं होती, सच्चाई यह है कि वे समाज का आईना होती हैं।"


उन्होंने 'चांदनी बार' (2001), 'पेज 3' (2005) और 'ट्रैफिक सिग्नल' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। उनकी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'हीरोइन' बॉलीवुड अभिनेत्रियों के जीवन में आने वाले उतार चढ़ावों का खुलासा करती है। फिल्म में मुख्य भूमिका करीना कपूर ने निभाई है।


'हीरोइन' 21 सितम्बर को प्रदर्शित हुई थी और कहा जा रहा है कि यह अब तक 50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

 

More from: samanya
33211

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020