3 मार्च 2013
मुंबई। फिल्म निर्माता सुभाष कपूर अगले वर्ष के शुरुआती महीनों से मुन्नाभाई-3 के निर्माण की योजना बना रहे हैं। सुभाष कपूर सीधे मुन्नाभाई श्रृंखला की तीसरी फिल्म 'मुन्नाभाई-3' से जुड़ रहे हैं।
कपूर ने आईएएनएस से कहा, "अभी इस समय मैं 'जॉली एलएलबी' के निर्माण में पूरी तरह फंसा हुआ हूं। जैसे ही यह फिल्म रिलीज होगी, हम मुन्नाभाई के स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। इसलिए मुन्नाभाई के अगले वर्ष तक ही शुरू होने की संभावना है।"
मुन्नाभाई श्रृंखला की पहली दो फिल्मों का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था जो बहुत सफल भी हुई थीं।
कपूर हालांकि अभी अगली फिल्म के शीर्षक के संबंध में कोई जानकारी होने से इंकार करते हैं।
कपूर ने कहा, "अभी मैं इतना ही जानता हूं कि उसका निर्देशन मैं कर रहा हूं तथा इस फिल्म में भी संजय दत्त तथा अरशद वारसी काम करेंगे। स्क्रिप्ट पूरी कर लेने के बाद मुख्य अभिनेत्री का चुनाव किया जाएगा।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।