Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मोहनीश मिश्रा ने कबूली गलती, मांगी माफी

mohnish mishra confession fault for forgiveness

16 मई 2012

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम पुणे वॉरियर्स इंडिया के बल्लेबाज मोहनीश मिश्रा ने मंगलवार को कबूल किया कि स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उन्होंने बयान दिया था लेकिन उन्होंने यह बयान यूं ही दिया था ताकि उनकी मांग बढ़े। पुणे वॉरियर्स टीम ने भी मोहनीश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से टीम से बाहर कर दिया है। मिश्रा सहित पांच खिलाड़ियों का नाम स्पॉट फिक्िंसग  में आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी पांचों खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

पुणे वॉरियर्स के सुशांतो रॉय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, "हम उनके गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं और जांच पूरी होने तक उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हैं। वह आईपीएल में अब नहीं खेलेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम इस सिलसिले में बीसीसीआई की ओर से उठाए गए कदम की सराहना करते हैं। मिश्रा को निलम्बित किए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं।"

वॉरियर्स की ओर से मिश्रा का वह पत्र भी जारी किया गया जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग के सम्बंध में बयान दिया था।

मिश्रा ने कहा, "मेरी वजही से सहारा को जो परेशानी हुई इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। मुझे सहारा से कोई नकद राशि नहीं मिली है।"

सहारा की ओर से कहा गया, "मिश्रा ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।"

रॉय ने लगे हाथ उन खबरों का भी खंडन किया जिनमें कहा गया था कि पुणे वॉरियर्स ने बीसीसीआई की ओर से किसी खिलाड़ी के लिए तय राशि से अधिक पैसा उसे नकदी के रूप में दिया गया।

उन्होंने कहा, "मैं फिर से इस बात का खंडन करना चाहता हूं कि सहारा ने कभी भी मोहनीश मिश्रा या किसी अन्य खिलाड़ी को बीसीसीआई की ओर से तय की गई सीमा से अधिक पैसे दिए हैं। और न ही काला धन देने में हम विश्वास करते हैं।"


 

More from: samanya
30748

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020