Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मोहन भागवत ने मोदी का समर्थन किया

mohan bhagwat support to modi

20 जून 2012

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संघचालक  मोहन भागवत ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा प्रधानमंत्री होना चाहिए जो हिंदुत्व के विचारों को प्रदर्शित करता हो। भागवत ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हिंदुत्व की विचारधारा को जीवित रखने के लिए हिंदू समाज को एकजुट होना चाहिए। देश में ऐसा प्रधानमंत्री होना चाहिए जो हिंदुत्व की विचारधारा को प्रदर्शित करता हो।"

भागवत की यह टिप्पणी तब आई है, जब एक दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा था कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए।

नीतीश ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया था कि मोदी को राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

भागवत ने सवाल किया, "क्या नीतीश यह तय करेंगे कि किस तरह का व्यक्ति एक अच्छा प्रधानमंत्री हो सकता है।"

उन्होंने नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें खुद को हिंदू कहते हुए डर लगता है।


 

More from: samanya
31350

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020