Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मॉडल पूनम पांडे ने टीम इंडिया ने लिए आखिर कपड़े उतारे !

model poonam pandey semi nude photo on twitter

4 सितंबर 2011

मुंबई। वादा निभाना कोई मॉडल पूनम पांडे से सीखे। पूनम पांडे ने आखिरकार टीम इंडिया के लिए कपड़े उतार ही दिए। अब भले उनका यह कारनामा एक तरह की पब्लिसिटी पाने की 'करतूत' सरीखी है, लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि वो बोलने के बाद कर सकती हैं। पूनम ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना सेमी न्यूड फोटो पोस्ट किया है। वैसे, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद उन्होंने पूरे कपड़े उतारने का ऐलान किया था, और विवादों में आ गई थीं। बीसीसीआई के इजाजत न देने के बाद उनकी यह इच्छा धरी की धरी रह गई थी। ये अलग बात है कि अपने इसी विवादास्पद बयान के चलते उन्हें अक्षय कुमार के खतरों के खिलाड़ी कार्यक्रम में जगह मिल गई थी।

एक हफ्ते पहले ही पूनम ने कहा था कि वह 3 सितम्बर को बडा धमाका करने जा रही है। पूनम ने टीम इंडिया के लिए बेहद उत्तेजक लिंगरी फोटोशूट करा दिया है। पूनम इस कारनामे के साथ भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज में नाकाम रही भारतीय टीम को प्रेरणा देना चाहती हैं।

पूनम ने इस फोटो को टीम के लिए "मोटिवेशनल सरप्राइज" नाम दिया है। पूनम पांडे ने ट्वीट किया है कि "दुनिया अब देखेगी की मैं अपनी मर्जी जिंदगी जीती हूं। अब, मुझे विश्वास है कि मेरी टीम इंग्लैंड को जरूर हराएगी। हमारा वक्त आ चुका है..."

वैसे, उनकी इस हरकत पर टिप्पणी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रशंसक ने जरुर कहा कि फोटो देखने के बाद टीम के युवा खिलाड़ी बचा खुचा खेलना भी भूल जाएंगे। गौरतलब है कि पूनम ने कहा है कि सीरिज में टीम की इंग्लैंड के खिलाफ हर जीत के साथ इस तरह की तस्वीरों को वे पोस्ट करती रहेंगी।

More from: samanya
24542

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020