Jyotish RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मिथुन राशि, भविष्‍यफल 2011

mithun rashiphal 2011, mithun horoscope 2011 predictions

मिथुन: ( का,की,कु घ,ड:,छ,के ,को, हा ,) 22मई से 21 जून.

जनवरी- इस मास मे 7 जनवरी तक आपका भाग्य हर काम में आपका साथ देगा , अपने कार्यॊं की सफलता से आप प्रसन्न व उत्साहित रहेंगे , मेहनत के अनुसार लाभ न मिलने से मानसिक तनाव रहेगा, नये कार्य की योजना बनेगी. जो कि सफल होगी, आपका बिस्वास पात्र व्यक्क्ति ही आपके साथ विस्वास घात कर सकता है.

फरवरी- मुकदमेबाजी से परेशानी हो सकती है. व्यर्थ की पंचायती करना उचित नही हैं कारो बार में अधिक धन लगाना लाभ प्रद रहेगा .शुभ कार्य की भूमिका बनने से आपकी चिन्ता में कमी आयेगी . परिवार में सुख शान्ति रहेगी. किसी योग्य व्यक्क्ति की सलाह पर कार्य करना हित कर रहेगा.

मार्च- शुभ सन्देश मिलने से चिन्ता का निवारण होगा, समय अनुकूल है, सदुपयोग करे. आय के नये स्रोत सामने आयेगे, शुभ कार्य के आयो जन करने का सौभग्य प्राप्त होगा ,पति पत्नी के बीच में सुख सौहार्द बना रहेगा , ब्राहमणों के प्रति भक्तिभावना जाग्रत होगी, धन का आगमन होने से मन प्रसन्न रहेगा .निजी व्यापार के क्षेत्र में कार्य रत व्यक्क्तिओं को लाभ एवम उन्नति के अबसर प्राप्त होंगे

अप्रेल- यह मास कुछ विशेषतायें लायेगा . बनते बिगड्ते परिवेश में नये आयाम मिलेंगे. दोस्त अछा मार्ग दर्शन करेंगे. नई खुशी मिलेगी, विद्यार्थी बर्ग के लिये अध्ययन की दृष्टि से यह मास अच्छा रहेगा. सोचे हुये काम में सफलता मिलेगी. कानूनी झंझट सुलझ जायेगा. सुखद समाचरों से चिन्ता का निवारण होगा, समय सुखपूर्वक कटेगा,

मई- यह मास ग्रह गोचर के अनुसार आपके लिये सामान्य लाभ एवम उन्नति दायक रहेगा , स्वास्थ्य का बिशेष रूप से ध्यान रखें. माता पिता की ओर से सामान्य सुख , सहयोग आदि प्राप्त होने के योग बनेंगे, घूमने फिरने की इच्छा बल बती होगी, मनोरन्जन के साधनों में बृद्धि होगी, धन का आकस्मिक योग है. धार्मिक कृत्य पूजा पाठ आदि के आयोजन से मन प्रसन्न होगा, यात्रा सम्भव है

जुन- यह मास आपके लिये ग्रह गोचर के अनुसार विशेष शुभ एवम लाभ दायक नही रहेगा. खर्चे बढने से आपको धन की कमी महशूष होगी, स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिकन्शतः अचछा रहेगा. मित्रों से सहयोग रहेगा. धर्म पत्नी का स्वस्थ्य कमजोर होने की सम्भावना है. किसी पर एकाएक विस्वास न करे. यात्रा लम्बी एवम कष्ट प्रद रहेगी . विवाद या दौड धूप के साथ समय व्यतीत होगा. नई योजना बनाना उचित नही हैं,

जुलाई- इस मास में आपके रुके हुए कार्य पूर हो सकते हैं. विद्यार्थी व किसान बर्ग अपने ही कार्यो की सफलता से प्रसन्न रहेगे, मुकदमा बाजी से छुट्कारा मिलेगा, माता जी के स्वस्थ्य में सुधार होगा . आपकी लम्बित योजना पूर्ण हो सकती है. समय का सदुपयोग करें. आकांक्षाओं की पूर्ति होगी. अभीष्ट कार्य की सिद्धि होगी. प्रसिद्धि मिलेगी।.स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी. व्यापार चलेगा.

अगस्त-

नवीन कार्ययोजना में इच्छित लाभ होने की संभावना है .समाज में लोकप्रियता बढ़ेगी. व्यक्तिगत समृद्धि होगी. खर्चों में कमी का प्रयास करें.अधिकारी संतोष दर्शाएँगे. बुद्धिमानी की समाज में सराहना होगी. संतान की तरक्की होगी.सहयोगियों से सहायता प्राप्त होगी.व्यापार में सफलता मिलेगी.

सितम्बर- इस मास की शुरुआत आपके लिए काफी सकारात्‍मक होगी. ऐसे में नए कार्य आरंभ करना लाभकारी सिद्ध होगा. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा, लेकिन मानसिक चिंताएं बनी रहेंगी. मास की शुरुआत में बचत कम होगी, जिस वजह से अगले दो तीन महीनों में आर्थिक रूप से अस्थिरता आ सकती है. प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी.

अक्टूबर-

इस मास से जीवन में परिवर्तन आने की संभावना है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. पदोन्‍नति की संभावनाएं और प्रबल हो जाएंगी. इस दौरान भूमि या मकान खरीदना ठीक रहेगा. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी और उत्‍साह से काम करने पर सफलता जरूर मिलेगी. संतान संबंधी निर्णय सोच कर लें. नई जिम्‍मेदारियां मिल सकती है. अतः समय का भर पूर उपयोग करे, और फ़ाइदा उठायें.

नबम्बर- आपके लिये यह मास मद्यम फल वाला रहेगा. आर्थिक लाभ उत्तम होगा, रोजगार के अबसरो में बृद्धि होगी. मानसिक चिन्ता रहेगी. पारिवारिक अशान्ति, कोई बुरा समाचार अपेक्षित है. स्वास्थय विपरीत हो सकता है. रक्तादि दोष से ज्वर आदि पीडा सम्भव है. मासन्त मे सुधार होगा.

दिसम्बर- प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगीश. ता १५ तक आर्थिक लाभ के अवसर है, आपकी पुरानी योजनायें अब फल लायेगी आपके रुके हुये काम पूरे होंगे. कोई पुराना मित्र मिल सकता है. अपनी जिन्दगी को व्यस्ततम रखे. खाली न बैठें. विदेश जाने के योग हैं. जो विद्यार्थी विदेश जाने के लिये पिछले कई महीनों से कोशिश कर रहे थे उनकी इच्छा अब पूर्ण हो जायेगी.

More from: Jyotish
17423

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020