15 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
पॉप गायिका माइली साइरस अपना जन्मदिन अपने पूर्व प्रेमी लियाम हेम्सवर्थ के साथ मनाना चाहती हैं। साइरस 21 नवंबर को 23 साल की हो रही हैं।
वेबसाइट 'शोबिजस्पाई डॉट कॉम' के मुताबिक, 16 सितंबर को अपना संबंध तोड़ चुके साइरस और हेम्सवर्थ के बीच अब सब कुछ ठीक है। माइली अपने जन्मदिन पर हेम्सवर्थ की ओर से किसी अच्छे से उपहार की उम्मीद कर रही हैं।
एक सूत्र ने बताया, "हेम्सवर्थ और साइरस फिर से एक दूसरे के साथ हैं। शायद उन्होंने एक दूसरे को माफ कर दिया है और थैंक्सगिविंग दिवस के आसपास मुलाकात के बारे में बातचीत भी की है। साइरस तो बहुत ज्यादा उत्सुक हैं।"
सूत्र ने आगे बताया, "दोनों की बातचीत में हेम्सवर्थ को जन्मदिन पर आमंत्रित करने की बात हुई, वह साइरस के 21वें जन्मदिन के बारे में बात कर रहे थे। इसलिए जन्मदिन पर साइरस उनके आने की उम्मीद कर रही हैं।"