29 दिसम्बर 2012
लास एंजेलिस। अभिनेत्री मिला क्युनिस कहती हैं कि वह लोकप्रिय सोशल नेटवर्किं ग साइट्स का इस्तेमाल नहीं करतीं और न ही उन्हें इस बात की परवाह है कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं। वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक क्युनिस ने कहा, "मैं खुद को गूगल पर नहीं खोजती। मुझे नहीं पता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं और स्पष्ट कहूं तो मुझे इसकी परवाह भी नहीं है। मैं फेसबुक व ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करती।"
उन्तीस वर्षीया क्युनिस ने 'फॉरगेटिंग साराह मार्शल', 'फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स' व 'ब्लैक स्वान' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।